![भारत ने पाकिस्तान के लिए कभी अवसर के द्वार नहीं खोले: अजीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2b09e4c96fb951ebb3543c3826eaff04.jpg)
भारत ने पाकिस्तान के लिए कभी अवसर के द्वार नहीं खोले: अजीज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान के लिए कभी भी बातचीत और अपनाइयत का दरवाजा नहीं खोला। अजीज का यह बयान भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कल की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने बातचीत के अवसर धीरे-धीरे खत्म होने की बात कही थी।