![बिहार में नक्सलियों का लैंडमाइन विस्फोट, 10 कोबरा जवानों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8001126d7ed15b9e6dc32e3b9b3cb852.jpg)
बिहार में नक्सलियों का लैंडमाइन विस्फोट, 10 कोबरा जवानों की मौत
बिहार के औरंगाबाद के सोनदाहा जंगल में छानबीन को गए पुलिस और कोबरा बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। लैंड माइन आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के 10 कमांडो शहीद हो गये। शहीद हुए कमांडो 205 कोबरा बटालियन के कमांडो थे। घटना सोमवार की देर रात की है।