![भाजपा नेता ने कराए 100 करोड़ सफेद : ड्राइवर का सुसाइड नोट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/611ffa3380a82370911b86b76b3e850a.jpg)
भाजपा नेता ने कराए 100 करोड़ सफेद : ड्राइवर का सुसाइड नोट
कर्नाटक के खनन उद्योग के किंग और पूर्व मंत्री जनार्दन रेड़्डी काला धन को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। रेड्डी के करीबी एक प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है और अपने सुसाइड नोट में दावा किया है कि उक्त अधिकारी के जरिये रेड्डी ने अपना करोंडों का काला धन सफेद कर लिया है।