![आतंकियों के दमन में भारत को देते रहेंगे सहयोग : अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e88980e9a21075ccd865409efd7c7856.jpg)
आतंकियों के दमन में भारत को देते रहेंगे सहयोग : अमेरिका
अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद की उन शरणस्थलियों को खत्म करने के लिए क्षेत्र के अन्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा, जो भारत के समक्ष भी आतंकी खतरा पेश करती हैं लेकिन, वह कांग्रेस के उस विधेयक पर टिप्पणी करने से बचता रहा, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका को पाकिस्तान को एक आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए।