आईपीएल-10 का 54वां मैच काफी अहम रहा। कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए इस मैच में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत की जरूरत थी, लेकिन वह नंबर वन मुंबई इंडियन्स के सामने मात खा गई। अब उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता भी मुश्किल हो गया है।
विश्व क्रिकेट में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल ऐसे नाम हैं जिसे सुनने के साथ ही जेहन में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा उभर आता है। आईपीएल में इन तीनों खिलाड़ियों ने आरसीबी को जो विशेष पहचान दी थी वो इस बार के संस्करण में पूरी तरह धरी की धरी रह गई। इस तरह इस बार आईपीएल में 717 करोड़ रुपए की आरसीबी खिताब की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
आईपीएल में करो या मरो के मैच में आरसीबी की एक और हार ने अब उसे आईपीएल का खिताब जीतने की दौड़ से बाहर कर दिया है। शनिवार को विराट कोहली की टीम को पुणे ने 61 रनों से हराकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। टूर्नामेंट में आगे के मैच उसके लिए बस एक औपचारिकता मात्र है।
गुजरात लायंस के हाथों पिटने के बाद लगता है कि आईपीएल-10 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का सफर खत्म हो गया है। प्ले आॅफ में शीर्ष चार टीमें पहुंचती हैं। कोलकाता और मुंबई अभी सबसे बेहतर स्थिति में हैं। उन दोनों के 12-12 अंक हैं। उनके पास अभी 6-6 मैच बचे हैं। लिहाजा इन दोनों टीमों का प्ले आॅफ पहुंचना तय है। बाकी दो टीमों के लिए आगामी मैचों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
दिग्गजों खिलाड़ियोंं से सजी रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में आरसीबी का यह लचर प्रदर्शन एक नया रिकॉर्ड है।
बेन स्टोक्स, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट की धारदार गेंदबाजी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 27 रन से शिकस्त दी। आईपीएल-10 में यह पुणे की दूसरी जीत है।