![आमिर बोले, रेप पीड़िता संबंधी सलमान की टिप्पणी संवेदनहीन और दुर्भाग्यपूर्ण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8ebebd54b0074cd344ffa2a4066e2bde.jpg)
आमिर बोले, रेप पीड़िता संबंधी सलमान की टिप्पणी संवेदनहीन और दुर्भाग्यपूर्ण
बाॅलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के अनुसार सलमान खान ने पिछले दिनों बलात्कार को लेकर जो टिप्पणी की थी वह वाकई संवेदनहीन और दुर्भाग्यपूर्ण है। आमिर ने अपनी फिल्म दंगल का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, मैं वहां मौजूद नहीं था लेकिन मीडिया की खबरोंं को देखते हुए लगता है कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह संवेदनहीन और दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे एेसा लगता है।