!['देखना है कि बाबरी मामले में आडवाणी-उमा पर षड्यंत्र के आरोप तय होंगे या नहीं'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e45562dc0b788047d750970bfa2f0e8.jpg)
'देखना है कि बाबरी मामले में आडवाणी-उमा पर षड्यंत्र के आरोप तय होंगे या नहीं'
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामला मालिकाना हक से जुड़ा हुआ है और वह देखना चाहते हैं कि मामले में क्या भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र के आरोप साबित होंगे।