![मौत से भी जुड़ा मोबाइल, दहेज पीड़िता ने 'सुसाइड वीडियो' बनाकर दी जान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9d1b7e3fcab097510742e224df8e18f4.jpg)
मौत से भी जुड़ा मोबाइल, दहेज पीड़िता ने 'सुसाइड वीडियो' बनाकर दी जान
रोजमर्रा के जीवन में मोबाइल फोन की बढ़ती दखल अब मौत तक जा पहुंची है। खुदकुशी से पहले सुसाइड वीडियो बनाकर अपनेे अंतिम बयान को दर्ज करने का चलन जोर पकड़ने लगा है। दहेज की वजह से परेशान हैदराबाद की अंजुम फैजान नामक महिला ने आत्महत्या से पहले मोबाइल पर वीडियो बनाया और फिर खुदकुशी कर ली। अंजुम ने बयान में कहा, ‘ये मेरा सुसाइड नोट है, मां मुझे माफ कर देना, खुदा हाफिज…। इस बयान में अंजुम ने अपने ससुराल और अपने शौहर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।