विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समूह आईटीसी ने कल से अपनी सिगरेट फैक्टरियों को फिर से बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि 85 प्रतिशत चित्रात्मक चेतावनी को पैकेट पर लेने के अनुपालन को पूरा करने तक उसके कारखाने बंद रहेंगे।
मैगी विवाद के बाद खाद्य सुरक्षा नियामक ने नेस्ले के अलावा आईटीसी, इंडो निसिन फूड लिमिटेड, जीएसके, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेशनल और एए न्यूटिशन लिमिटेड के उत्पादों की जांच के आदेश दिए हैं।