न्यूयॉर्क में स्वतंत्रता दिवस, एम्पायर स्टेट तिरंगे की रोशनी से हुुआ सराबोर
पारंपरिक परिधानों में सजे हजारों भारतीयों ने विशाल परेड निकालकर न्यूयाॅॅर्क में भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यह देश के बाहर निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी परेडों में से एक है। इस मौके पर प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट इमारत तिरंगे जैसी रोशनी में नहाई हुूई थी।