![मेरी मां से मुझ तक पहुंची शशि की मुस्कराहट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f77e1483a6e7bd1fab6c8880226fad7.jpg)
मेरी मां से मुझ तक पहुंची शशि की मुस्कराहट
शशि कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलना बहुत ही सुखद है। वह भले ही फिल्मी दुनिया के प्रचलित शब्द सुपर सितारे नहीं थे पर सितारे तो थे ही। उनकी फिल्मों से दर्शक जुड़े क्योंकि लोग उनके सहज अभिनय के कायल थे