‘बाजीराव’ होंगे क्राइम पेट्रोल के होस्ट
टेलीविजन पर क्राइम शो की रेटिंग सबसे बढ़िया होती है। क्राइम पेट्रोल के दर्शकों का भी एक खास वर्ग है। अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल के सबसे चहेते होस्ट रहे हैं। अब इस शो को स्टाइल आइकॉन रणवीर सिंह होस्ट करेंगे।