![एनसीआर में आधी रात के बाद सीएनजी मिलेगी 1.50 रुपये सस्ती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/49699a5aa394953fbe46db252938fbb1.jpg)
एनसीआर में आधी रात के बाद सीएनजी मिलेगी 1.50 रुपये सस्ती
राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी अब दो रेट पर मिलेगी। वाहनों के लिए कम व्यस्त समय (मध्य रात्रि से सुबह पांच बजे तक) के दौरान सीएनजी 1.5 रुपये प्रति किलो सस्ती होगी। यह व्यवस्था आज मध्यरात्रि से ही लागू होने जा रही है।