 
 
                                    कल प्राइम टाइम के हीरो मोदी होंगे
										    कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे पर्दे पर प्राइम टाइम के हीरो रहेंगे। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश की राजधानी में इंडिया गेट पर शनिवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम खत्म होने से पहले आखिर में रात लगभग  9.35 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। रात का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि उस समय यूरोप और अमेरिका में सुबह होगी। देश के साथ-साथ दूसरे देशों के उनके प्रशंसक भी उनका संदेश सुन सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    