
काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर गिरा रॉकेट, कोई घायल नहीं
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर आज एक रॉकेट आ कर गिरा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसमे किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रॉकेट किसी अज्ञात ठिकाने से दागा गया था।