 
 
                                    राहुल बोले, नोटबंदी का मतलब गरीब से खींंचो-अमीर को सींंचो
										    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि  किसान और गरीब के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का सीधा सा मतलब है कि गरीब से खीचों और अमीर को सीचों। राहुल ने कहा कि मैंने मोदी जी से कहा कि किसानों का कर्जा माफ करो, उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    