![अरूण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराया एक और मानहानि का मुकदमा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3bbd86e0de0d409ada04fcafa0d43420.jpg)
अरूण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराया एक और मानहानि का मुकदमा
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को अदालत में ‘बदमाश’ कहा था जिसके बाद जेटली ने अतिरिक्त 10 करोड़ रूपये का मामला दर्ज कराया है।