![पाक ने दी चेतावनी: भारत के लक्षित हमले का दिया जाएगा माकूल जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f497442b33222ac90558b267b0babf4.jpg)
पाक ने दी चेतावनी: भारत के लक्षित हमले का दिया जाएगा माकूल जवाब
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चेतावनी दी कि अगर उसने उसके देश के भीतर लक्षित हमले करने का दुस्साहस किया तो माकूल जवाब दिया जाएगा। आसिफ ने यह भी दावा किया कि भारत पाकिस्तान के साथ न तो बातचीत की प्रक्रिया जारी रखना चाहता है और न ही तनाव घटाना चाहता है।