![अखिलेश ने किया पिता पर हमला कराने वाले से गठबंधन : मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a4234d522a3fbfd4ed17dc0544aa6a93.jpg)
अखिलेश ने किया पिता पर हमला कराने वाले से गठबंधन : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा के साथ भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुर्सी के मोह में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की हत्या की कोशिश करने वाली कांग्रेस से गठबंधन कर शर्मनाक हरकत की है।