![दिल्ली पुलिस की ‘ड्यूटी’ खत्म, ‘सेवा’ शुरू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e7b0da61e7f9f38766335d38d9416c71.jpg)
दिल्ली पुलिस की ‘ड्यूटी’ खत्म, ‘सेवा’ शुरू
दिल्ली पुलिस को अब सभी सरकारी कामकाज हिंदी में करने का निर्देश मिला है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 80,000 अधिकारियों और जवानों वाले पुलिस बल को आम आदमी की बेहतर तरीके से सेवा के लिए सभी सरकारी संचार हिंदी भाषा में करने को कहा है।