![चुनाव आचार संहिता का फेर, बिन फेरे घोड़ी से उतारे 23 दूल्हे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/807f0920a171730b9f746f642c5d606d.jpg)
चुनाव आचार संहिता का फेर, बिन फेरे घोड़ी से उतारे 23 दूल्हे
आगरा में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जहां पंचायत चुनाव होने वाले हैं। यहां की पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए शादी करने जा रहे 23 दूल्हों को जबरन घोड़ी से उतार दिया।