![ब्रसेल्स के एक हमलावर को तुर्की ने किया था निर्वासित: एरदोगन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ab58d8e5d5c3aefb6663a5d0e84f6380.jpg)
ब्रसेल्स के एक हमलावर को तुर्की ने किया था निर्वासित: एरदोगन
तुर्की ने दावा किया है कि ब्रसेल्स विस्फोटों के एक हमलावर इब्राहिम अल बकरावी को उसने 2015 में देश से निर्वासित किया था। बकरावी उन दो आत्मघाती हमलावरों में शामिल था जिन्होंने बेल्जियम की राजधानी के हवाई अड्डे पर खुद को उड़ा लिया था।