![विकास रैंकिंग में भारत निचले पायदान पर: विश्व आर्थिक मंच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/70ed7f06b7d4708cca4026b33b192c2b.jpg)
विकास रैंकिंग में भारत निचले पायदान पर: विश्व आर्थिक मंच
भारत को समावेशी वृद्धि और विकास के लिहाज से वैश्विक रैंकिंग में निचले पायदान पर रखा गया है जबकि कारोबारी एवं राजनीतिक आचार-नीति के लिहाज से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बेहतर स्थिति में है।