चर्चाः मुफ्त बिजली, महंगा सौदा | आलोक मेहता
एक बार फिर लुभावना वायदा। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक की नेता सुश्री जयललिता (अम्मा के रूप में लोकप्रिय) ने इस बार जीतने पर महिलाओं को 100 मेगावाट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं और अम्मा उन्हें हरसंभव जोड़े रखना चाहती हैं।