![भाजपा में चंदे के बदले टिकट की आस, कोश्यारी के बयान से तो यही झलक रहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/02a9e2b70d8c971c267ab4efd1cf732c.jpg)
भाजपा में चंदे के बदले टिकट की आस, कोश्यारी के बयान से तो यही झलक रहा
उत्तराखंड में भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी के बयान से लगता है कि भाजपा में नेता चंदा देकर टिकट पाना चाहते हैं।नैनीताल जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद और पूर्व मुख्यमन्त्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पार्टी में कार्यक्रम के लिये कोष यानि पैसा चाहिये।