![चीन को रोककर नहीं पूरा हो सकता भारत का सपना: चीनी मीडिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/667e2bad0dfe0c8738651ae9069d7126.jpg)
चीन को रोककर नहीं पूरा हो सकता भारत का सपना: चीनी मीडिया
भारत और अमेरिका के संबंधों के अभूतपूर्व स्तर तक पहुंचने का हवाला देते हुए चीन के एक सरकारी अखबार ने बुधवार को कहा कि भारत चीन को रोककर या एक पक्ष को दूसरे के खिलाफ खड़ा करके नहीं उभर सकता है।