![जीतू राय फिर चूके, ओलंपिक से बाहर हुए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d47f7451c47b94b2f1f96dbdaad4590.jpg)
जीतू राय फिर चूके, ओलंपिक से बाहर हुए
भारतीय निशानेबाज जीतू राय उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे और अपनी पसंदीदा 50 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर होने के साथ रियो ओलंपिक से भी बाहर हो गए। जीतू के अलावा स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय प्रकाश नांजप्पा भी क्वालीफाइंग राउंड में 547 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहे।