![इमरजेंसी के अहम किरदार और उनकी भूमिकाएं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/549697100b1d841ba0feba5a23a787e0.jpg)
इमरजेंसी के अहम किरदार और उनकी भूमिकाएं
40 साल पहले आपातकाल के रूप में हुई लोकतंत्र की हत्या के लिए अक्सर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी के नाम ही सामने आते हैं। लेकिन इन दोनों के अलावा भी कई अहम किरदार आपातकाल में अहम भूमिका निभा रहे थे।