![इरोम शर्मिला की पार्टी जुटा रही ऑनलाइन चंदा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ccc30e8aace9499b69d4cbd95e9db630.jpg)
इरोम शर्मिला की पार्टी जुटा रही ऑनलाइन चंदा
मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की पार्टी पीपुल्स रिसर्जेट्ंस एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) निधि और श्रमशक्ति की कमी से जूझने के बाद अब धन जुटाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चंदे के लिए धन जमा कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचने के लिए साइकिल पर प्रचार कर रहे हैं।