संयोग देखिए जिस दिन संजय दत्त भूमि से अपनी नई फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं, उसी दिन जस्टिस कोडे भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। जस्टिस कोडे वही हैं जिन्होंने असल जिंदगी में संजय दत्त को सजा सुनाई थी। जस्टिस पीडी कोडे आने वाली फिल्म जेडी में जज की भूमिका निभा रहे हैं।
हेट स्टोरी की चौथी कड़ी आने वाली है। इस बार भी बदला लेने की ही कहानी है। कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द ही होगी और यही लड़की बदला भी लेगी। उर्वशी रौतेला फिल्म में बदला लेने वाली सुपरमॉडल बनेंगी।