विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत के हारते ही क्रिकेट पंडित मान बैठे थे कि ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा। लगभग वही हश्र आईपीएल के आठवें संस्करण का होने जा रहा है।
सत्यम कंप्यूटर्स के प्रमोटर बी. रामलिंगा राजू को 7 साल की सजा भले ही सुना दी गई हो मगर उन 6 करोड़ निवेशकों को यह सजा अगर कम लग रही है तो उसकी जायज वजहें हैं। राजू ने इन निवेशकों का सिर्फ भरोसा ही नहीं तोड़ा बल्कि उनकी खून-पसीने की कमाई भी लूट ली।