![तमाम संशोधनों के बाद 7.3 फीसदी तक पहुंची विकास दर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/850de74d3dab3dbe106f262360b23c75.jpg)
तमाम संशोधनों के बाद 7.3 फीसदी तक पहुंची विकास दर
वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की विकास दर बढ़कर 7.5 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 7.3 फीसदी रही है। जबकि इससे पहले साल संशोधित विकास दर 6.9 फीसदी रही थी।