कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोलकाता में फ्लाईओवर हादसा स्थल का दौरा किया और कहा कि वह पीडि़तों को समर्थन देने के लिए आए हैं और इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं चाहते हैं।
कोलकाता में गुरूवार को गिरे फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के पांच अधिकारियों को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। हादसे पर सख्त रुख अपनाते हुए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी आईवीआरसीएल से पूछताछ के लिए बंगाल पुलिस की चार सदस्यीय एक टीम हैदराबाद पहुंच गई है।
अपनी माली हालत में सुधार के लिए आंध्रप्रदेश से केरल आए 35 वर्षीय एक विकलांग भिखारी पर उस समय किस्मत मेहरबान हो गयी जब उसे 65 लाख रूपए की सरकारी लॉटरी लग गई।
हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के दर्जनों छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव किया और कुलपति अप्पा राव पोडिले को तत्काल पद से हटाने और बाहरी लोगों के परिसर में प्रवेश करने पर लगी रोक हटाने की मांग की।
अगले डेढ़ महीने में पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक राज्य असम में सरकार बनाने की गंभीरता से कोशिश कर रही है मगर एक टीवी चैनल के चुनाव पूर्व सर्वे की मानें तो यहां भी पार्टी के लिए स्थितियां ज्यादा बेहतर नहीं दिख रही हैं।
उत्तरी कोलकाता के व्यस्त पोस्ता इलाके में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का एक हिस्सा टूट कर गिर जाने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उत्तरी कोलकाता के भीड़ भरे पोस्ता इलाके में दो किलोमीटर लंबे एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अभी भी कई लोग मलबे के निचे दबे हुए हैं। इस बीच हादसे पर फ्लाईओवर निर्माण कंपनी का कहना है कि भगवान की मर्जी की वजह से यह हादसा हुआ।
एयरलाइन और मिस्र सरकार के अनुसार इजिप्ट एयर के विमान एयरबस ए320 का अपहरण कर लिया गया है। सरकार के अनुसार यह घरेलू विमान था जो एलेक्जेड्रिया से काहिरा जा रहा था। तभी हथियारों से लैस एक अपहरणकर्ता ने इसे हाईजैक कर लिया।
ब्रसेल्स में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने देश के संवेदनशील हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी है। जिसके तहत हवाई अड्डों पर यात्रियों से जूते और बेल्ट उतारने को कहा जा रहा है और उनकी सघन तलाशी ली जा रही है।