![बांग्लादेश के साथ थल सीमा समझौते को कैबिनेट की मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ce8612416d8e25bba3cd2408ac22a43e.jpg)
बांग्लादेश के साथ थल सीमा समझौते को कैबिनेट की मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बांग्लादेश के साथ थल सीमा संबंधी समझौते के क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित विधेयक के मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दे दी, जिसमें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय के साथ-साथ असम से जुड़े क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।