![अखिलेश का ‘स्मार्टफोन स्कीम’ बंद, योगी चलाएंगे ‘मेक इन यूपी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3aed63c2211977b52df4ee9031efc4d3.jpg)
अखिलेश का ‘स्मार्टफोन स्कीम’ बंद, योगी चलाएंगे ‘मेक इन यूपी’
उत्तर प्रदेश में सत्ता सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-एक कर नए बदलाव करते जा रहे हैं। इसके लिए सपा शासनकाल में शुरू हुई कई योजनाओं को भी बंद किया जा रहा है। अब अखिलेश यादव द्वारा लांच किया स्मार्टफोन स्कीम भी रद्द कर दिया गया।