![अंसारी बंंधुओं के बसपा में जाने से बिगड़ेगा पूर्वांचल का सियासी समीकरण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b8cd933113298d904334a776e9757e05.jpg)
अंसारी बंंधुओं के बसपा में जाने से बिगड़ेगा पूर्वांचल का सियासी समीकरण
पूूर्वांचल में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके विधायक भाई सिग्बतुल्लाह अंसारी के बसपा में जाने से सियासी समीकरण बदल गया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल में जीत की बड़ी उम्मीद की थी लेकिन अब भाजपा के लिए फायदा दिखने लगा है।