![इन पांच मंत्रियों की छुट्टी कर दी मोदी ने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d381b71d1db1958ede44832ef51facfc.jpg)
इन पांच मंत्रियों की छुट्टी कर दी मोदी ने
मंगलवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरों को जगह दी और शाम होते-होते पुराने पांच लोगों की छुट्टी कर दी। मोदी कैबिनेट से जो पांच लोग बाहर किए गए हैं उनमें से कुछ विवादों में घिरे हैं तो कुछ को खराब प्रदर्शन या फिर खराब स्वास्थ्य की की वजह से हटाया गया है।