![अब गंगा-जर्मनी तहजीब से सफल बनाएंगे नमामि गंगे को](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f560fdf83a86baf7888058c84adc58c0.jpg)
अब गंगा-जर्मनी तहजीब से सफल बनाएंगे नमामि गंगे को
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन इंटरनेशनल कोआपरेशन (जीआईजेड) के बीच आज नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।