![सहारा के खिलाफ 40 करोड़ डालर का मुकदमाः मिराक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e01a40d7456f7fb2c86a318658c9fc9a.jpg)
सहारा के खिलाफ 40 करोड़ डालर का मुकदमाः मिराक
अमेरिकी कंपनी मिराक कैपिटल ने सहारा समूह के खिलाफ 40 करोड़ डालर का मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। मिराक का आरोप है कि सहारा समूह के साथ वित्तीय सौदा नाकाम रहने के कारण उसे अपूरणीय क्षति हुई है और उसके निवेशकों का भरोसा हिला है।