![त्योहारी मौसम से वाहन बाजार में बहार, कार बिक्री 22 फीसदी बढ़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/042499e86e6ad40f0261a72502d2bb63.jpg)
त्योहारी मौसम से वाहन बाजार में बहार, कार बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
कार बिक्री में लगातार 12वें महीने बढ़ोतरी का रुख है। अक्टूबर माह में कारों की बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़ गई है। दरअसल त्योहारी मौसम में लगातार मांग से वाहन उद्योग में यह रौनक आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक घरेलू बाजार में अक्टूबर माह के दौरान कारों की बिक्री बढ़कर 1,94,158 इकाइयों की रही जो 2014 के इसी माह में 1,59,408 इकाइयों की थी।