![अदाणी की कोयला खनन परियोजना को अदालत में चुनौती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a997fb2c22e7793f8df68c35e4c68d9.jpg)
अदाणी की कोयला खनन परियोजना को अदालत में चुनौती
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में वहां के मूल निवासी भूमि मालिकों ने भारत की दिग्गज खनन कंपनी अदाणी समूह के 16.5 अरब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना को नए सिरे से संघीय अदालत में चुनौती दी है।