![2016 अोलंपिक के लिए भारत के 57 खिलाड़ी क्वालीफाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7915a4b90ebc7d31b75ebf63423f3c57.jpg)
2016 अोलंपिक के लिए भारत के 57 खिलाड़ी क्वालीफाई
वर्ष 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए देश के 57 खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें से 25 व्यक्तिगत स्पर्धाओं में और पुरूषों तथा महिलाओं की हाकी टीम के 16-16 सदस्य शामिल हैं।