![योग दिवस के प्रचार-प्रसार पर सवा सौ करोड़ खर्च](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b71ceed616108e5e8107870958b1845e.jpg)
योग दिवस के प्रचार-प्रसार पर सवा सौ करोड़ खर्च
विश्व योग दिवस के अवसर इतिहास रचने की मंशा लिए भारत सरकार ने सवा सौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि केवल प्रचार-प्रसार पर खर्च किया है। सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने इस दिवस को सफल बनाने का जो बजट तैयार किया है वह प्रचार-प्रसार के लिए अन्य योजनाओं के मुकाबले कहीं ज्यादा है।