![जेटली 16 जून से 10 दिन की अमेरिका यात्रा पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1771c91f462440e658a81638cea51568.jpg)
जेटली 16 जून से 10 दिन की अमेरिका यात्रा पर
वित्त मंत्री अरुण जेटली 16 जून से अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। वह 16 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान अमेरिका के वित्त मंत्री, विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा उद्योगपतियों से मिलेंगे।