ओमान को हराकर बांग्लादेश सुपर 10 में
तमीम इकबाल टी 20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने जिससे टीम ने आईसीसी विश्व टी20 के वर्षा से प्रभावित पहले दौर के ग्रुप ए मैच में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 54 रन से हराकर अजेय रहते हुए सुपर 10 में जगह बनाई।