"पलटू" की छवि है भाजपा और मोदी की
भारतीय जनता पार्टी की सत्ता को ढाई साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है। इस दौरान सरकार ने जहां एक ओर देश की तस्वीर बदलने वाले विमुद्रीकरण जैसे बड़े फैसले लिए, वहीं दूसरी ओर उसे राजनीतिक फायदे अथवा राजनीतिक-सामाजिक विरोध के कारण अपने कुछ फैसलों से खुद ही पलटना पड़ा। लोगों के बीच यह धारणा बन गई है कि भाजपा पलटू पार्टी है। पार्टी और इससे जुड़े नेता हमेशा कह कर पलट जाते हैं