![स्टीफंस विवाद : थम्पू ने इस्तीफे की पेशकश की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7448330769f808668e5d0fb8ac7937e0.jpg)
स्टीफंस विवाद : थम्पू ने इस्तीफे की पेशकश की
शोध छात्र के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों में घिरे सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रिंसिपल वालसन थम्पू ने सोमवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि संस्थान के लिए वह शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं तो इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लगता है कि इस मामले में शिकायतकर्ता को दिल्ली पुलिस की ईमानदारी पर भरोसा नहीं है।