![अमित शाह के लगातार अनुरोध पर भी नहीं माने प्रणव पांड्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/894fb6956fca9f5f0afa51f80b1becbe.jpg)
अमित शाह के लगातार अनुरोध पर भी नहीं माने प्रणव पांड्या
गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या को राज्यसभा में भेजने में मोदी सरकार सफल नहीं हो पाई और इस प्रकार गायत्री परिवार के करोड़ों अनुयायियों को पार्टी से जोड़ने की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मंशा पर भी पानी फिर गया। अमित शाह ने कम से कम तीन बार व्यक्तिगत रूप से डॉ. पांड्या को मनाने की कोशिश की मगर वह नहीं माने।