एक और अकाली नेता की बस से फेंकी गई लड़कियां
पंजाब के मुक्सतर जिले में एक बार फिर अकाली नेता की बस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। बस के कंडक्टर पर दो बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप है। लड़कियां उसी बस में सफर कर रही थीं। मुक्तसर में बस के कंड्कटर ने दोनों बहनों से छेड़छाड़ और मारपीट करने के बाद उन्हें धक्का देकर बस से नीचे फेंक दिया।