![भूमि विधेयक पर सरकार को मानसून सत्र से उम्मीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f80cf6183075deaf630c51bd105bb0e.jpg)
भूमि विधेयक पर सरकार को मानसून सत्र से उम्मीद
लोकसभा में मंगलवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक को संयुक्त समिति को भेजने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ अब यह तय हो गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस विधेयक को लेकर जोर आजमाइश अब संसद के मानसून सत्र तक टल गई है।